लखनऊ । सीबीआई ने आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों के स्तर पर सीबीआई जाँच हेतु की गयी संस्तुति के संबंध में मांगी गयी सूचना देने से मना कर दिया है। सीबीआई के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी आर के दत्ता ने सीबीआई को आरटीआई एक्ट की धारा 24 में छूट दिए जाने के आधार पर यह कहते हुए सूचना देने से मना कर दिया कि आरटीआई एक्ट सीबीआई पर लागू नहीं होता है। सीबीआई ने इसी आधार पर अपनी कुल अनुमन्य जन.शक्ति, मौजूदा जन.शक्ति और कुल रिक्तियों की सूचना देने से भी मना कर दिया। आरटीआई एक्ट की धारा 24 आसूचना तथा सुरक्षा एजेंसियों को आरटीआई से बाहर रखे जाने के संबंध में है। नूतन ने कहा कि सीबीआई आसूचना अथवा सुरक्षा एजेंसी नहीं है और वह इस प्रावधान को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती देंगी।
Tags Allahabad High Court cbi Central Public Information Officer RK Dutta RTI activist Dr Nutan Thakur Security Agency
Check Also
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...