Breaking News

अगली बार ध्यान रखूंगा कैमरा कहां लगा है, रोहित शर्मा को क्‍यों कहनी पड़ी ये बात?

अक्सर खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को आक्रामक होते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं खिलाड़ी इतने आक्रामक हो जाते हैं कि वे फील्ड पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से भी नहीं कतराते. ऐसा ही कुछ हुआ भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ.

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे रोहित को यहां हुए दूसरे मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया. इस पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगली बार से ध्यान रखेंगे कि मैदान में कैमरा किधर लगा है.

रोहित ने कहा, “मैं मैदान पर काफी भावुक हो जाता हूं. पिछले मैच के कुछ फैसले गलत थे और आज मैदान पर हम थोड़े सुस्त थे. अंत में उद्देश्य पूरा करना है और कभी-कभी हम बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं. अगली बार मैं ध्यान रखूंगा कि कैमरा कहां है (हंसते हुए).”

इससे पहले, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऐसी भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया था. उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो गई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...