Breaking News

नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत परिवार के आठ लोगों को नोटिस, जमीन के बंटवारे का विवाद भी पहुंच सकता है अदालत

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के विवाद में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अदालत ने अभिनेता की मां और प्रतिवादी सभी बहन-भाइयों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन में अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।

अभिनेता के भाई शमाशुद्दीन ने 17 नवंबर 2023 को संपत्ति बंटवारे के लिए अदालत में वाद दायर किया था। वादी के अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि शुक्रवार को प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन में हुई। प्रतिवादी अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत की ओर से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी आठ प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं। एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति में बुढ़ाना का पैतृक मकान और 21 दुकाने हैं।

नवाबुद्दीन के इंतकाल के बाद शुरू हुआ विवाद
अभिनेता के पिता जमीदार नवाबुद्दीन सिद्दीकी के इंतकाल के बाद यह विवाद शुरू हुआ। भाइयों के बीच बुढ़ाना के पैतृक मकान और दुकानों के बंटवारे को लेकर अदालत तक बात पहुंच गई। अदालत ने सुनवाई के लिए सात मार्च की तिथि तय की है।

इन्हें भेजे गए हैं नोटिस
वादी शमासुद्दीन ने वाद दायर कराया है। इसके बाद अदालत ने उनके भाई अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी माता मेहरूनिशां, भाई अयाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजूद्दीन, अलमासुद्दीन,
मिनाजुद्दीन के अलावा बहन शामिया को नोटिस भेजे गए हैं।

जमीन की लड़ाई भी पहुंच सकती है अदालत
बुढ़ाना में अभिनेता के परिवारों की करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन है। जमीन के बंटवारे को लेकर भी मनमुटाव है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि बुढ़ाना तहसील में जमीन के बंटवारे के मामले में भी वाद दायर किया जा सकता है।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...