Breaking News

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर ओम प्रकाश राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी है और इसके साथ ही इस मामले की नए सिरे से सुनवाई के लिए केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेज दिया है. जिसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि 8 लोगों की हत्या मामले में आरोपी को जमानत मिलना अन्याय है. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सज़ा मिलेगी.

आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी. इस हादसे में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. यूपी एसआईटी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया था.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...