Breaking News

कोरोना काल में शिक्षकों के प्रयास की PM मोदी ने की प्रशंसा कहा-“युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण…”

आज शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक बिरादरी को बधाई दी।  कोरोना के महासंकट काल में बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए उनकी सराहना भी की।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह प्रशंसनीय है कि कैसे शिक्षकों ने कोविड-19 के समय में छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रखने के लिए नवाचार किया और सुनिश्चित किया।उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि शिक्षक दिवस पर, पूरे शिक्षण बिरादरी को बधाई, जिसने हमेशा युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. सर्वपल्ली ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह उपाधि दी गई। डॉ. राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे का आयोजन होता है। वह भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था,

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...