Breaking News

पीएम ने कहा वह जनता के साथ

गुजरात। पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मोरबी से पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वह जनता के सुख-दुख के साथी हैं। पीएम ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो देश पर 70 साल तक राज करते रहे वह हिसाब देने के बजाय हिसाब मांग रहे हैं। पिछले 70 वर्षों तक जनता का पैसा लूटने वाले आज अर्थशास्त्री बन रहे हैं। बिना नाम लिये उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी में जिनका पैसा लुट गया। वह विरोध कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि वह जनता की मेहनत का पैसा लुटने नहीं देंगे। इसके बाद गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि विपत्ति को अवसर में बदलना ही गुजरात मॉडल है। पीएम मोदी ने कहा कि जब 1980 में गुजरात में बांध टूटा था तो इंदिरा गांधी मुंह पर रूमाल रखकर आई थीं। अब राहुल गांधी भी चुनाव के दौरान गुजरात आये हैं। पीएम ने कहा कि गुजरात की माटी उनकी मां है, उनके बेटे पर हमला करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...