नई दिल्ली। ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES)—2017 में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंची, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का पीएम मोदी ने स्वागत किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उनसे मुलाकात करते हुए महिला इंटरप्रेन्योरशिप और महिला सशक्तिकरण पर बात की। समिट की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई। जिसका पीएम मोदी और इवांका ने उद्घाटन किया। इस 8 ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इवांका ट्रंप कर रही हैं। समिट कार्यक्रम को लेकर इवांका पहले से ही उत्साहित हैं, उदघाटन के मौके पर वह काफी खुश दिखीं। उन्होंने पहले ही कहा था कि भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हैं और साथ मिलकर काफी कुछ कर सकते हैं। इस मौके पर इवांका और पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भी मुआयना किया।
समिट कार्यक्रम में शामिल होने वाले दस से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व उनके महिला प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया जायेगा। समिट का थीम ‘महिला प्रथम, सबकी समृद्धि’ रखा गया है। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अन्य केन्द्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
Tags All Prosperity Defense Minister Delegation Donald Trump Exhibition External Affairs Minister Global Entrepreneurship Summit hyderabad Icona Trump Modi Iwaaka Nirmala Sitharaman PM Sushma swaraj Union Minister US President Women's Empowerment Women's First
Check Also
‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...