Breaking News

पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, एक बीबीए का छात्र, दूसरा आठवीं पास

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार में एसबीआई के एटीएम को दो स्थानीय युवकों ने काटकर कैश निकालने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिए। इनमें से एक बीबीए का छात्र तो दूसरा आठवीं पास है। दोनों ने बताया कि होली और ईद के खर्चे पूरे करने को यह घटना कर रहे थे।

रात करीब पौने दो बजे एटीएम का सायरन बजने पर स्थानीय लोगों ने कैंट पुलिस को सूचना दी। पास में ही गश्त कर रहे इंस्पेक्टर जग नारायण पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एटीएम काट रहे आरोपी गलियों में भाग खड़े हुए। पुलिस ने गोल मार्केट के पास दोनों को पकड़ लिया। फिर इन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। पता लगा कि इनमें से एक सदर बाजार निवासी प्रेम गोस्वामी व दूसरा यहीं मदारी की पुलिया का राहिल था।

प्रेम ने बताया कि वह बीबीए का छात्र है जबकि उसका दोस्त राहिल आठवीं पास है। प्रेम को होली और राहिल को ईद पर कपड़े आदि खरीदारी करने को रुपयों की जरूरत थी। प्रेम के पिता केबल ऑपरेटर और राहिल के पिता कपड़ों पर डाई लगाने का काम करते हैं। दोनों दोस्त नशे के आदी हैं तो घरवालों ने खर्चा बंद कर रखा है। इसलिए प्रेम ने यूट्यूब पर एटीएम को काटकर रुपये निकालने की वीडियो देखी। इसके बाद एटीएम को काटकर रुपये निकालने की योजना बनाई थी। राहिल उसके साथ आ गया था।

पुलिस के पीछे पड़े कुत्ते
आरोपियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस ने गलियों में दौड़ लगाई तो कुत्ते पुलिस के पीछे पड़ गए। मुश्किल से पुलिस ने कुत्तों से बचते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। चूंकि आरोपी नशे में थे तो ज्यादा भाग भी नहीं पा रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। दोनों को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंट के बीआई बाजार में 2012 में एक निजी बैंक का एटीएम काट लिया था, इसमें 24 लाख रुपये चोरी हुए थे। इस घटना का आज तक खुलासा नहीं हो सका।

About News Desk (P)

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...