Breaking News

Saudi Arabia भारत का सबसे मूल्यवान साझीदार : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत के बाद बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,सऊदी अरब हमारा मूल्यवान साझीदार है। दोनों देशों के संबंध सदियों पुराने हैं।

सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा

पीएम मोदी ने सऊदी अरब के भारत में निवेश करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिली है। निवेश, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा आतंक के समर्थक देशों पर दवाब बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत है कि आतंकवाद का समर्थन कर रहे देशों पर दवाब बढ़ाया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारत सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत करता है। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

भारत और सऊदी प्रायद्वीप का रिश्ता हमारे डीएनए में

इस अवसर पर सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि वह भारत की यात्रा पर आकर बहुत प्रसन्न हैं। भारत और सऊदी प्रायद्वीप का रिश्ता काफी पुराना है जो 2000 साल से भी पहले से शुरू होता है। उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी प्रायद्वीप का रिश्ता हमारे डीएनए में बसा है।

सऊदी अरब के शहजादे ने कहा कि भारत के लोग हमारे मित्र हैं और पिछले 70 साल से सऊदी अरब को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान इस बात पर ध्यान होगा कि सऊदी (अरब) भारत के लिए किस प्रकार से काम कर सकता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दोनों देशों की खातिर हम इस संबंध को किस प्रकार बनाये रखेंगे और बेहतर बनाएंगे।

मोहम्मद बिन सलमान का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया जहां उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...