Breaking News

पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने 30 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

● किसी भी कार्य में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की अहम भूमिका एसडीएम

● पत्रकारिता के साथ सामाजिक व रचनात्मक कार्यों का आयोजन सराहनीय : ज्योति प्रकाश

चौरीचौरा/गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के द्वारा शहीद स्मारक के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कुल 30 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि किसी भी कार्य मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की अहम भूमिका होती है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल मे चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रेस क्लब के द्वारा उनको सम्मानित किया गया जो सराहनीय है। ऐसे आयोजन से चिकित्सकों में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने प्रेस क्लब के सभी लोगों को इस कार्य के लिए बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता के साथ सामाजिक और रचनात्मक कार्यों का आयोजन इस प्रेस क्लब के तरफ से बराबर होता रहा है जो काफी सराहनीय है। नायब तहसीलदार अलका सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगो को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े रहना भी समाज को बेहतर सन्देश देने का काम करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएचसी प्रभारी सरदारनगर डॉ. हरिओम पांडेय, सीएचसी अधीक्षक चौरीचौरा डा. सर्वजीत प्रसाद, पीएचसी प्रभारी ब्रम्हपुर डा. ईश्वरलाल, डा. यशपाल सिंह व डा. ए.के. पांडेय ने कहा कि कोरोना काल मे हम सभी ने दूसरों की जान बचाकर अपने को गौरवांवित महसूस किया। लेकिन आज प्रेस क्लब ने जो सम्मान दिया है उससे हम अपने को और गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना काल मे चिकित्सकों की भूमिका दूसरे भगवान के रूप में रही है।

कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हुए। बावजूद इसके चिकित्सकों ने हिम्मत नहीं हारा और लोगों का जीवन बचाने के लिए लगातार काम करते रहे। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए हमारा प्रेस क्लब अभिभूत है। कार्यक्रम को प्रेस क्लब के वरिष्ठ सलाहकार लालजी विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता व रामप्रताप विश्वकर्मा सहित कई अन्य ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस दौरान विनोद सिंह, प्रमोद जायसवाल, दिलीप गुप्ता, विनोद गुप्ता, राकेश कुमार, सर्वेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी, धनन्जय पांडेय, रामबाबू जायसवाल, दिलीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, तहसील अध्यक्ष अनिल वर्मा, रंजीत जायसवाल, कैलाश बरनवाल, शशि जायसवाल, राजेश वर्मा, आशुतोष पांडेय, रामानन्द पांडेय, संजय कश्यप, मुंजेश प्रजापति, हरीश राज सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

इनको मिला सम्मान

एसडीएम अनुपम मिश्र, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, ईओ जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अलका सिंह, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, सीओ जगत कनौजिया, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, डा. हरिओम पांडेय, डा. अरुण त्रिपाठी, डा. ओमशिव मणि त्रिपाठी, डा. जया सिंह, डा. ईश्वरलाल, डा. फिरोज खान, डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह, डा. अमिताभ चौधरी, डा. श्वेता त्रिपाठी, डा. सर्वजीत प्रसाद, डा. आर.पी. सिंह, डा. के.पी. यादव, डा. अतुल गुप्ता, डा. सचिन गुप्ता, डा. पूर्णिमा यादव, डा. यशपाल सिंह, डा. ए.के. पांडेय, इंस्पेक्टर झंगहा सन्तोष अवस्थी, इंस्पेक्टर चौरीचौरा श्याम बहादुर सिंह, महिला कांस्टेबल सुधा पाण्डेय को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...