कंट्रोवर्सी क्वीन और एक्ट्रेस Rakhi Sawant (राखी सावंत) ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया है। राखी अक्सर ही फिल्मों और डांस के अलावा बेबाक बयानों से हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि हॉट व खूबसूरत दिखने के लिए राखी ने कई जगह की सर्जरी करवाई है…
ज्यादा हाॅट लेगने के लिए Rakhi Sawant ने
खबरों की मानें तो Rakhi Sawant ने अपने को खूबसूरत दिखाने के लिए सबसे पहले ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए ताकि पहले से ज्यादा हॉट लग सकें।
- राखी के होंठ काफी पतले थे, ऐसे में उन्हें थोड़ा मोटा बनाने के लिए राखी ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया।
- इसके अलावा राखी ने लिपोसक्शन भी करवाया है।
- पहले वह बीच में काफी मोटी होने लगीं थीं,
- साथ ही उनके हाथ, बेली और थाई पर ज्यादा फैट जमा हो गया था।
- ऐसे में इस सर्जरी के अंतर्गत राखी ने स्लिम बॉडी बना ली।
- इसके अलावा नाक की भी सर्जरी कराई है।
- उन्होंने रिन्होप्लॉस्टी करवाकर अपनी नाक का आकार बदलवाया।
- राखी सावंत की पुरानी तस्वीरों पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि,
- पहले उनकी नाक काफी मोटी और फैली हुई थी।
- जबकि अब उनकी नाक पहले से ज्यादा पतली और नुकीली नजर आती है।
- इसके अलावा राखी ने अपेन माथे को भी कराया चौड़ा करवाया है।
- हालांकि सर्जरी के बाद यह कुछ ज्यादा ही चौड़ा हो गया। जिसको लेकर उनका मजाक भी उड़ाया जा चुका है।