Breaking News

मनरेगा पर कीर्तिमान


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के दौरान आपदा में अवसर का विशेष अभियान चलाया था। इसके अंतर्गत अनेक कीर्तिमान स्थापित हुए। करीब चालीस लाख प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी संभव हुई। श्रमिक रोजगार का भी रिकार्ड बना। मनरेगा के माध्यम से भी रोजगार दिवस सृजन के कारगर कदम उठाए गए। इसका सकारात्मक परिणाम हुआ। योगी आदित्यनाथ ने इस प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के माध्यम से छब्बीस करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। छह महीने में लक्ष्य से अधिक सफलता मिली है। अब तक मनरेगा के अन्तर्गत 26.14 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा योजना का सुनियोजित संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में अन्य कार्यों के साथ-साथ नदियों के पुनरुद्धार, तालाबों के निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्य भी बड़े पैमाने पर कराये गये। इन गतिविधियों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों तथा प्रदेश वापस आए श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...