Breaking News

प्रदेश में रिक्त पड़े पदो पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया: डिप्टी सीएम

कानपुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घाटमपुर पहुंचे। यहां पर जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद डिप्टी सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके बाद यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए कई परियोजनाओं को चालू किया है और प्रदेश में रिक्त पड़े पदो पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

इसके बाद डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उनके साथ कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह, सांगा विधायक निर्मला संखवार सहित जनपद के भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा जनपद के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...