Breaking News

भारतीय मार्किट में G1 और G1+ वेरिएंट में लांच हुआ रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होगा इसका संभव मूल्य

भारतीय कंपनी eBikeGo ने मार्केट में G1 और G1+ वेरिएंट में रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इनमें से G1+ की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है।

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये मॉडल्स लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत भी भारतीय ग्राहकों के अनुरूप रखी गई है।

रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 30 लीटर की स्टोरेज क्षमता भी मिलती है जिसमें काफी सारा जरूरी सामान रखा जा सकता है। ई-स्कूटर को रिमोट से अनलॉक करने और इसे चलाने के लिए रग्ड ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 12 सेंसर भी लगाए हैं।

रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईबाइकगो के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम और ईबीजी मैटिक्स (ईबाइकगो की पेटेंटेड आईओटी टेक्नोलॉजी) द्वारा बी2बी और बी2सी ऑपरेशंस से विश्लेषण किए गए लाखों डेटा पॉइंट्स से प्राप्त डेटा का उपयोग करके बनाया गया था।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...