Breaking News

रूस के टेनिस प्लेयर आंद्रे रूबलेव ने मैच जीतने के बाद कैमरे पर लिखा ये मैसेज, पढकर लोग हुए इमोशनल

रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और पूरी दुनिया में इसका विरोध हो रहा है. यहां तक कि रूस के नागरिक भी अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के इस फैसले का लगातार विराध कर रहे हैं. इस लिस्ट में रूस का एक टेनिस स्टार भी शामिल हो गया है.

आंद्रे रूबलेव दुबई टेनिस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद कोर्ट पर कैमरामैन के पास गए और स्क्रीन पर कुछ लिखने लगे. जब दूसरे कैमरामैन ने लिखे हुए शब्दों पर फोकस किया तो नजर आया कि रूबलेव ने लाइव कैमरे पर ‘No War Please’ लिखा है.

रूबलेव की इस संदेश के लिए कोर्ट में जमकर तालियां बजने लगी. कमेंटेटर भी रूबलेव की तारीफ करने लगे. रूस के इस टेनिस स्टार का यह मैसेज अब खूब वायरल हो रहा है.

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. रूस की सेना ने जल, थल और वायू मार्ग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं.

About News Room lko

Check Also

उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में कार्यरत डॉ विश्वनाथ तिवारी ने चौथी बार आयरनमैन चैंपियनशिप पूरी की

नई दिल्ली,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल (Northern Railway Central Hospital) में कार्यरत ऑन्को ...