Breaking News

समाजवादी शिक्षक के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक सभा की हुई बैठक

अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा जिला इकाई की बैठक लोहिया भवन पर दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया।

अयोध्या के मिल्कीपुर में 61 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व 11 अभ्यर्थियों को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने दिया ऑफर लेटर

समाजवादी शिक्षक के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक सभा की हुई बैठक

बैठक को सम्बोधित करते हुए दान बहादुर सिंह ने कहा कि अयोध्या नगर निगम का दूसरा कार्यकाल चल रहा है परन्तु शिक्षकों/कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता नगर पालिका का मिल रहा है जबकि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स लखनऊ की श्रेणी का वसूला जा रहा है।

सरकार शहर की श्रेणी बदल ‘ख’ श्रेणी का नगर प्रतिकर भत्ता प्रदान करे। अयोध्या शिक्षा भवन प्राथमिक से माध्यमिक तक वसूली का अड्डा बन चुके हैं। अधिकारी सरकार के नियन्त्रण से बाहर हैं। अवध विश्वविद्यालय केवल परीक्षा संस्था बन कर रह गया है।

विश्वविद्यालय में शिक्षक कल्याण निधि में सबसे अधिक धन स्ववित्त पोषित शिक्षकों का जमा होता है जबकि सहायता न के बराबर है। वित्तविहीन शिक्षकों से सरकार का कोई मतलब नहीं रह गया है। पुरानी पेंशन का वर्तमान सरकार नाम नहीं ले रही है।

शिक्षकों/कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ही सम्भव है। मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव में शिक्षक सभा जिला इकाई प्रत्येक अवकाश पर प्रचार प्रसार करेगी। जिससे उपचुनाव जीत कर सरकार पर नियन्त्रण हो सके।

समाजवादी शिक्षक के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक सभा की हुई बैठक

आज की मासिक बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हर संघर्ष में साथ रहने की बात कही। वहीं सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा शिक्षकों की समाज में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह समाज को जागरूक कर तानाशाह सरकार को बदलने का काम करे। जिससे आउट सोर्सिंग नौकरियाँ समाप्त हों। लोगों को नियमित नौकरी मिले एवं वित्त विहीन शिक्षकों को उचित मानदेय मिले। तदर्थ शिक्षकों की बहाली हो।

समाजवादी शिक्षक के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक सभा की हुई बैठक

बैठक में शिक्षक सभा के दलसिंगार गौड़, मृत्युंजय सिंह, डॉ विनोद यादव, डॉ चन्द्र प्रकाश वर्मा, अमर नाथ सिंह, संत प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, सुरेश कुमार, प्रेम आनन्द, डॉ हनुमान प्रसाद मिश्रा, आनन्द शुक्ला, लालचन्द्र यादव, राम चेत यादव, अमन वर्मा, राम कैलाश यादव, विशाल चौधरी, आशीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष ने शिक्षक सभा के जिला सचिव आनन्द शुक्ला को मिल्कीपुर चुनाव में शिक्षक सभा का प्रभारी नियुक्त किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

छात्रा से गैंगरेप के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, कॉलेज में छात्र संघ कक्ष को सील करने का दिया आदेश

कोलकाता में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) में एक छात्रा से गैंगरेप ...