लखनऊ। आज शनिवार को जदयू ( जनता दल यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय में अखण्ड भारत के शिल्पी, भारत रत्न एवं भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री ,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में सभी पदाधिकारियों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।
जदयू : नीतीश कुमार सरदार पटेल के बताए हुए..
वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के प्रतिमूर्ति थे। स्वतंत्रता आन्दोलन में इन्होंने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया था। उन्होने किसानों के हित में कई आन्दोलन चलाकर तत्कालीन व्रिटिश सरकार की चूले हिला दी थी। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम उनके सपनों का भारत बना सकते हैं। आज हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी पार्टी एवं हमारे नेता नीतीश कुमार, सरदार पटेल जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर बिहार में सभी वर्गों के हित में कार्य कर के उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुभाष पाठक, मनोज सचान, कीर्ति द्विवेदी, संतोष कुमार झा, ओम प्रकाश कनौजिया, रेखा पाण्डेय, सुशील त्रिवेदी, सच्चिदा नन्द चौहान , सन्तोष कुमारी, विनीता श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, नौशाद अली , अखिलेश गौतम, नमन श्रीवास्तव, राजेश यादव, घनश्याम सिंह, कुसुम देवी, सज्जन वर्मा, पवन गुप्ता,शिव बहादुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
– वरुण सिंह