Breaking News

सभी सुरक्षा एजेंसियों के सामने हैं चुनौतियां: सतपाल रावत

• अयोध्या में सीआरपीएफ के नये कैंप का हुआ उद्घाटन।

• 25 एकड़ भूमि में 100 करोड़ लागत से हुआ तैयार कैंप।

अयोध्या। सीआरपीएफ 63 बटालियन के नए कैंप का उद्घाटन हुआ। दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजय लाल थाउसेन ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। मौके पर आईजी सीआरपीएफ मध्य सेक्टर सतपाल रावत मौजूद रहे । थाना पूराकलंदर के चांदपुर में प्रयागराज हाईवे के बगल नया सीआरपीएफ कैंप बनाया गया है।

सभी सुरक्षा एजेंसियों के सामने हैं चुनौतियां: सतपाल रावत

सीआरपीएफ कैंप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करता है। उद्घाटन के बाद आईजी सीआरपीएफ सतपाल रावत का ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या में भीड़ बढ़ेगी। सुरक्षा एजेंसियो के लिए भी चैलेंज बढ़ेंगे। सिर्फ सीआरपीएफ ही नहीं जितनी भी सिक्योरिटीज फोर्सज अयोध्या में लगी है उन सभी के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी।

सभी सुरक्षा एजेंसियों के सामने हैं चुनौतियां: सतपाल रावत

सीआरपीएफ ही नहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। अभी बहुत से सुरक्षा के नए उपकरण आयेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भी नये प्रबंध किए जाएंगे। कम्युनिकेशन कॉलेप्स पर बोले आईजी सीआरपीएफ कहा हम मोबाइल पर निर्भर नहीं हैं। हमारे पास बहुत से अल्टरनेटिव सुविधा है। हमारे पास वायरलेस सेट है।

सभी सुरक्षा एजेंसियों के सामने हैं चुनौतियां: सतपाल रावत

हमारे पास अपनी एलोकेटेड फ्रीक्वेंसी है हमारे पास सेवरलीज लाइन भी उपलब्ध है। ऑल ओवर इंडिया से कनेक्ट हैं। ऐसा कभी नहीं होगा कि एक साथ सारी चीज कॉलेप्स हो जाएं । सीआरपीएफ कैंंप 25 एकड़ जमीन पर लगभग 100 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में रिसेन्ट एडवान्सेज इन मैथेमेटिकल साइन्सेज विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ

गणित में तीनों जेमेट्री का जानना आवश्यक- प्रो एथान्स रिसेन्ट डेवलपमेन्ट की जानकारी शोद्यार्थियों को ...