अलीगढ़। एएमयू AMU से बर्खास्त पीएचडी स्कॉलर मन्नान वानी को सेना द्वारा ढेर किए जाने के बाद जनाजे की नमाज के प्रयासों पर बवाल शुरू हो गया है। नमाज की कोशिशों को लेकर जहां सांसद सतीश गौतम ने नाराजगी जताई है वहीं यूनिवर्सिटी ने इस तरह के दावों से इनकार किया है।
AMU के उपकुलपति को
खबरों के अनुसार उन्होंने एएमयू AMU के उपकुलपति को पत्र लिखकर पूछा है कि ऐसे छात्रों पर क्या कार्रवाई की गई। साथ ही एएमयू के पूरे कैंपस की जांच कराने का सुझाव भी दिया है।
उन्होंने कहा है कि कैंपस में सरकार विरोधी और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कश्मीरी आतंकवादी अफजल गुरू की फांसी के समय किए गए कार्यक्रम की परिणति है कि आज यहां मन्नान वानी पैदा हो गया। अब एएमयू के सभी काउसिंलिंग सेंटरों को कार्रवाई सेंटर में बदल देने का समय आ गया है।
दुर्दान्त आतंकवादी अब्दुल मन्नान
उपकुलपति को लिखे पत्र में कहा गया है कि दुर्दान्त आतंकवादी अब्दुल मन्नान वानी को सुरक्षाबलों द्वारा जान पर खेल कर मौत के घाट उतार देने पर एएमयू के तथाकथित कश्मीरी छात्र एवं छात्राओं ने नमाज ए जनाजा के आयोजन का प्रयास किया। ऐसा लगता है कि एएमयू पर किसी का नियंत्रण नहीं है।
एएमयू द्वारा क्या कार्रवाई इन लोगों के खिलाफ की गई, संपूर्ण ब्यौरे के साथ मुझे भी अवगत कराने का कराएं, जिससे अगली कोर्ट मीटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा हो सके। एक बार एएमयू के संपूर्ण कैंपस एवं छात्रावासों को खाली कराकर एक-एक छात्र की और खासतौर पर कश्मीरी छात्र-छात्राओं की जांच करा ली जाए। इसके बाद उनको अध्ययन के लिए प्रवेश दिया जाए। क्योंकि, कोई भी एक दिन में में आतंकवादी नहीं बन जाता।
पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने कहा है कि एएमयू में आतकी मन्नान वानी के लिए जनाजे की नमाज की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और होने भी नहीं दिया जाएगा। कुछ छात्रों का अवैध एकत्रिकरण जरूर हुआ जिसे अन्य छात्रों ने सफल नहीं होने दिया।