Breaking News

दिल्ली से आए पांच युवकों में दो नदी में बहे, एक को बचाया, दूसरे की ढूंढ में SDRF का रेस्क्यू जारी

देहरादून:  ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

शुक्रवार को अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीएआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी है।

About News Desk (P)

Check Also

विकसित भारत के लिए अंतरविषयी दृष्टिकोण आवश्यक- प्रो बीएन सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...