गोरखपुर/चौरीचौरा. शिवराष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला महासचिव धर्मेन्द्र के नेतृत्व में चौरीचौरा के तरकुलहां मोड पर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा भारतीय सेना पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोशित होकर गुरूवार को आजम खां का पुतला फूंका तथा आजम खां के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसके साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से आजम खां के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा कायम कर जेल भेजने की मांग की। नेतृत्व कर रहे जिला महसचिव धर्मेन्द्र ने कहा कि स्वतंत्रता की आड भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना ओछी मानसिकता का परिचायक है। पार्टी के जिलामंत्री सुनील भारद्वाज ने आजम खां को देशद्रोही बताया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़े यादव, मोनू पासवान, कन्हैया सिंह, रजत खेतान,अर्जुन सिंह,विजय पासवान, राहुल पासवान, चन्दन वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल