चौरी चौरा/गोरखपुर। जनपद के चौरी चौरा क्षेत्र के नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार वार्ड नंबर 8 के निवासी सन्तोष जायसवाल के बेटे शुभम जायसवाल ने नीट नेशनल एलिजिबिलिटी एन्ट्रेंस टेस्ट परीक्षा में पूरे देश स्तर पर 2579 रैंक पाकर अपने नगर पंचायत मुंडेरा बाजार चौरीचौरा व अपने माता-पिता-दादाजी का नाम रोशन किया। शुभम जायसवाल ने ऑल इंडिया रैंक में 2569 वां स्थान हासिल किया है।
शुभम के पिता संतोष जायसवाल परमल के व्यवसाई हैं! नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उनका मार्गदर्शन कर हौसला बढ़ाने की। शुभम का नीट में चयन होना गौरव एवं गर्व की बात है। शुभम जायसवाल की सफलता पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अनूप जायसवाल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र जायसवाल, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष तारकेश्वर जयसवाल, हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, सभासद मोहित जयसवाल, समाजसेवी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, यशराज जयसवाल, भाजपा नेता आलोक पटवा, राजकुमार जयसवाल, रामू गुप्ता, विवेक जायसवाल डिस्को, सहित नगर के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल