Breaking News

सपा ने मिर्जापुर से भदोही सांसद रमेश बिंद को बनाया प्रत्याशी, राजेंद्र एस बिंद का कटा टिकट

मिर्जापुर: पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे कयास पर आखिरकार विराम लग गया। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदलते हुए भदोही सांसद व मझवां विधानसभा से तीन बार विधायक रहे रमेश बिंद को नया प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने 2019 में राजेंद्र एस बिंद को मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किया था। फिर उनका टिकट काट दिया गया। इस बार के चुनाव में भी राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया गया था। 10 मई को राजेंद्र एस बिंद को होने वाला नामांकन टाल दिया गया। इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि उनका टिकट काटकर भदोही सांसद रमेश बिंद को नया प्रत्याशी बनाया जाएगा। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय से सूची जारी की गई। जिसमें भदोही सांसद रमेश बिंद को नया प्रत्याशी घोषित किया गया है।

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा से 2002 से लगातार तीन बार रमेश बिंद विधायक रहे। मोदी लहर में विधानसभा चुनाव 2017 में उनको हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2019 के चुनाव में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया। उनको भदोही से टिकट मिला। 2019 में वह भदोही से सांसद चुने गए। इस बार भाजपा ने भदोही से उनका टिकट काट दिया। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। मिर्जापुर से उनको समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद चुनावी माहौल गर्मा गया है।

About News Desk (P)

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...