लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस के कक्षा-2 के छात्र क्षितिज सिंह ने अन्तर-विद्यालयी विज नेशनल स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु क्षितिज को रु. 1000/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सिटी स्तर पर आयोजित हुई जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने अपने अंग्रेजी ज्ञान का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों को उनके अंग्रेजी ज्ञान, स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर आंका गया।
Tags Anand Nagar City Montessori School Grammar Jumble Letters Lucknow Phonetics Symbol Puzzles Speaking Ability Spelling Writing Words
Check Also
यूपी आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर दे दी जान, एक महीने पहले ही हुई थी तैनाती
देहरादून। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही के ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने ...