Breaking News

एसएसपी ने किया रामगढ थाने का निरीक्षण, टॉपटेन अपराधियों को फिर से चिन्हित करने के दिये निर्देश

फिरोजाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा बुधवार को थाना रामगढ का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की मंशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें साथ ही थाने के टॉप-10 अपराधियों को नये सिरे से चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें. थाने पर खड़े लावारिस वाहनों का विधिक निस्तारण किया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामगढ का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाने के समस्त रजिस्टरों, आईजीआरएस की स्थिति, कम्प्यूटर रूम, बैरक, भोजनालय, बन्दी हवालात आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों का उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये. साथ ही थाने के भू-माफिया, टॉप-10, गैंगस्टर, गुण्डा, हिस्ट्रीशीटर, अपराध रजिस्टर न0-04, रजिस्टर न0-8 एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों की समीक्षा करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये.

इसी क्रम में एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क, सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने तथा जनसुनवाई को प्रभावी बनाने व छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुँचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्तपश्चात द्वारा शहर में पैदल गस्त किया गया तथा बाजार में पैदल गस्त के दौरान मिलने वाले सभ्रांत व्यक्तियों, दुकानदारों, ठेला लगाने वालों आदि से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...