Breaking News

MP Savitri Bai Phule ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

लखनऊ। सावित्री बाई फुले MP Savitri Bai Phule ने आज आहत होते हुए कहा कि मैं 6 दिसम्बर 2018 से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूँ।आज से मेरा भाजपा से कोई लेना देना नही है।

Wasim Rizvi ने जारी किया राम जन्मभूमि का दूसरा पोस्टर

MP Savitri Bai Phule ने कहा

सांसद सावित्री बाई फुले MP Savitri Bai Phule ने कहा दलित सांसद होने के कारण मेरी बातों को मुझे अनसुना किया गया।आज में भाजपा से इस्तीफा दे रही हूँ।संविधान को समाप्त करने की साजिश की जा रही है।दलित और पिछड़ा का आरक्षण बड़ी बारीकी से समाप्त किया जा रहा है। सावित्री बाई फुले ने कहा जब तक मैं जिंदा रहूँगी घर वापस नही जाऊंगी। संविधान को पूरी तरह से लागू करूंगी। 23 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में महारैली करने जा रही हूँ।मैं सांसद हूँ जबतक कार्यकाल है सांसद रहूँगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी दलित थे।हनुमान दलित थे लेकिन मनुवादियों के खिलाफ थे। हनुमान जी दलित थे तभी राम ने उन्हें बंदर बना दिया। दलितों को मंदिर नही संविधान चाहिए।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...