Breaking News

Semarpaha : तांगे पर चढ़ा ट्रक दो की मौत, दो जख्मी

रायबरेली।लालगंज फतेहपुर नेशनल हाइवे पर सेमरपहा के पास सुबह 9 बजे के करीब भीषण सडक हादसा हुआ है।लालगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने नरपतगंज मेला करने जा रहे तांगा घोडी सवार लोगो को रौंद दिया,जिससे तांगे पर सवार सेमरपहा निवासी आसीस (12) पुत्र जमुना प्रसाद सोनकर व गंगा प्रसाद (35) पुत्र सोने लाल की दर्दनाक मौत हो गयी है।आशीष की मौत ट्रामासेंटर लखनऊ मे हुयी है,गंगा प्रसाद की मौत जिला अस्पताल मे हुयी है।वहीं तांगा चालक विमलेस पुत्र रमेस सोनकर गम्भीर रूप से घायल बताया जाता है।

तांगा सवार लोग नरपतगंज मेला जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक किसनगढ की देव ट्रेलर की कम्पनी का ट्रक आंवला लादकर फतेहपुर की ओर जा रहा था तभी सेमरपहा गांव के पास ट्रक से ट्राला टूटकर तांगा के ऊपर चढ गया,जिससे उसमे बैठी सवारियां ट्राला के नीचे दब गयी।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय मौर्या ने गम्भीर रूप से घायल आशीष,विमलेश व गंगा प्रसाद को लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलो को रिफर कर दिया गया।

आवंला लदा ट्रक फतेहपुर की ओर

गम्भीर रूप से घायल आसीस और गंगा प्रसाद की मौत हो गयी है।आसीस की मौत से उसके पिता जमुना प्रसाद,मा अनीता व भाई मनीष सहित बहन प्रीति व पायल का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं मृतक गंगा प्रसाद अपने पीछे पत्नी कंचन,पुत्र सैलेन्द्र व महेन्द्र,पुत्री लक्ष्मी को बेहाल हालत मे छोड गया है।सडक दुर्घटना मे एक महिला सरोज कुमारी भी घायल हुयी है।तांगा पूरी तरह टूट गया है।घोडी की मौत हो गयी है।एक बाइक भी दुर्घटना की चपेट मे आने से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
दुर्घटना से दो घंटे रहा आवागमन बाधित
हैवी ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने के चलते दो घंटे आवागमन बाधित रहा।हाइवे बाधित होने के चलते एएसपी शसिसेखर सिंह,सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम,सीओ डलमऊ विनीत सिंह,एसडीएम लालगंज सुरेस सोनी सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची।भीषण हादसा होने के चलते मौके पर हजारो लोगो की भीड जमा हो गयी।पुलिस ने जेसीबी,हाइड्रा आदि मंगाकर दो घंटे की भारी मसक्कत के बाद ट्रक और ट्राला को अलग अलग हाइड्रा से खिंचवाकर बाई पास मे जाकर खडा कराया तब जाकर आवागमन चालू हो सका।वहीं पुलिस ने भारी वाहनो को लालगंज के चारो तरफ रोक दिया था।
घायलो की मौत की सूचना पहुंचते ही महिलाओ ने लगाया जाम
दोपहर मे घायलो की मौत हो जाने की सूचना जैसे ही सेमरपहा गांव पहुंची रोती बिलखती और आक्रोसित गांववालो सहित महिलाओ ने फिर से रोड जाम कर दिया।मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज सुरेस सोनी ने मृतक के परिजनो को हर तरह की सरकारी सुविधाये दिलाये जाने की आस्वासन दिया।ग्राम प्रधान ने भी मृतको के परिजनो को जमीन का पट्टा किये जाने का आस्वासन दिया।तब जाकर किसी तरह प्रसासन रोड खाली करा पाया है।वहीं लालगंज पुलिस प्रसासन सेमरपहा की घटना को लेकर एहतियातन सतर्कता बरत रहा है।मौके पर पुलिस लगा दी गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...