एकेटीयू में तीन दिवसीय वेब टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। उद्योगों की मांग के अनुसार छात्रों को तैयार करने के लिए नई तकनीकी का प्रशिक्षण, कार्यशाला, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही पूरी तरह से तैयार हो सकें।
इसी क्रम में कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय वेब तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञों ने छात्रों को कम्प्यूटर लैंग्वेज के बारे में बताया। वर्तमान में प्रचलित कम्प्यूटर भाषा पर विशेष जोर रहा। तीन दिनों में विशेषज्ञों के निर्देशन में छात्र कम्प्यूटर लैंग्वेज एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस, बूटस्ट्रेप आदि के बारे में जानेंगे और प्रोजेक्ट भी बनायेंगे। छात्रों के बनाये प्रोजेक्ट का विशेषज्ञ मूल्यांकन भी करेंगे। रोजगार के दृष्टि से बेहद कारगर यह प्रशिक्षण छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट में काफी काम आयेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी लाभप्रद होते हैं। भविष्य में कैंपस प्लेसमेंट में यह काफी काम आयेगा। कहा कि छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि नई तकनीकी से परिचित हुआ जा सके।
केप्री ग्लोबल ने नोएडा में नए ऑफिस के साथ अपने टेक फुटप्रिंट का विस्तार किया
कंपनी की सीईओ यशि अस्थाना ने के महत्व के बारे में बताया कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रोहित कुमार ने छात्रों को कम्प्यूटर लैंग्वेज के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। साथ ही अक्षत पाठक आसिफ अंसारी ने भी अपने अनुभव साझा किये। संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस मौके पर शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।