Breaking News

स्वामी का अनर्गल प्रलाप

भगवान बुद्ध ने कहा था कि किसी को मानसिक पीड़ा देना भी हिंसा होती है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने को बौद्ध कहते हैं. लेकिन वह लगातर बौद्ध दर्शन का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके बयानों से हिन्दुओं को मानसिक पीड़ा पहुँच रही है. बौद्ध चिंतन के अनुसार उनका यह आचरण हिंसा की परिधि में है. पहले रामचरितमानस की एक चौपाइ का उन्होंने गलत अर्थ बता कर अस्था पर प्रहार किया था. लेकिन उन्होंने इस पर मुँह की खाई थी. लेकिन बेहयाई ऐसी की कोई सबक नहीं लिया. अब कहा कि हिन्दू धर्म नहीं धोखा है. ऐसा कह कर उन्होंने संविधान की भावना पर प्रहार किया है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में हिन्दू शब्द का उल्लेख है.जैन,सिख, बौद्ध धर्मावलंबी को हिंदू परिभाषित किया गया है। स्वामी प्रसाद ने हिन्दू को धोखा बताया. उनके बयान का निहितार्थ यह हुआ कि संविधान में धोखा का उल्लेख है. इसी प्रकार डॉ आंबेडकर ने हिन्दू कोड बिल पेश किया था. स्वामी प्रसाद के अनुसार तो इसे भी धोखा समझना होगा.

स्वामी का अनर्गल प्रलाप

बसपा और भाजपा में मंत्री बन कर सत्ता सुख भोगने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य अब सपा में हैं. जिस पार्टी में रहे उसको छोड़ कर शेष दो पार्टियों को नागनाथ सांपनाथ बताते रहे. अपने को नेवला बताने में उन्हें गर्व होता रहा.लेकिन इस राजनीतिक यात्रा में उन्होंने अपने को पूरी तरह अविश्वसनीय बना लिया है. इसीलिए उनके बयान भी उन्हीं की तरह अविश्वसनीय हैं. उनके राजनीतिक जीवन का अधिकांश हिस्सा सपा पर हमला बोलते ही बीता है.

👉धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने मनाया रक्षाबंधन, एक अंक के लिए 24 दिन से दे रहे धरना

सपा संस्थापक से लेकर आज का नेतृत्व तक उनके निशाने पर रहता था. करीब डेढ़ वर्ष पहले तक उनका यही अंदाज हुआ करता था. उन्होंने अखिलेश यादव को सर्वाधिक विफल मुख्यमंत्री बताया था. योगी सरकार में मंत्री रहते हुए स्वामी प्रसाद साँस्कृतिक राष्ट्रवाद के समर्थक थे. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण शिलान्यास के समय भी वह मंत्री थे. एक बार भी विचलित नहीं हुए. विधानसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद उन्हें गजब ज्ञान की प्राप्ति हुई. जिस सरकार में पांच साल तक सत्ता सुख भोग रहे थे, उसी को दलित पिछड़ा विरोधी बता दिया. जिस पार्टी को नागनाथ कहते थे,उसी में पहुँच गए.

रामचरित मानस पर असत्य टिप्पणी के बाद उन्हें सपा का राष्ट्रीय महासचिव बना कर पुरस्कृत किया गया था. तब से वह बेअंदाज हैं. अब तो ऐसा लगता है कि वह अब सपा में रहकर अपना पुराना हिसाब चुकता कर रहे है. पार्टी की छवि को पूरी तरह हिन्दू विरोधी बनाने की योजना पर कार्य कर रहे है. बसपा ने उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचाया, भाजपा ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बना कर सम्मान दिया. जब वह बसपा और भाजपा के नहीं हुए, तो सपा के भी नहीं हो सकते.

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

आज ‘किंग्स’ का मुकाबला, क्या सही संयोजन तलाश पाएगी चेन्नई? पंजाब से मिलेगी कड़ी टक्कर

पांच बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस आईपीएल (IPL) ...