अफगानिस्तान के पूर्वी पकतीका प्रांत की राजधानी शरन में आतंकियों द्वारा वहां के तीन स्कूलों पर हमला किया गया। आतंकियों द्वारा किये गए इस हमले में हथगोलों व रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए प्रांत के शिक्षा विभाग के उप प्रमुख नसीम वाजिद ने बताया की इस हमले ने हजारों छात्रों को स्कूलों से दूर रहने के लिए मजबूर किया है।
ये भी पढ़ें – साइबर क्राइम से निपटेगी CCFL फौज
अफगानिस्तान : तालिबान आतंकवादियों के शामिल होने..
घटना के बारे में बताते हुए वाजिद ने कहा, “सोमवार को अज्ञात आतंकवादियों ने स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे हजरत बेलाल व सैयद जलाल बुखारी हाईस्कूल को हथगोलों से निशाना बनाया और शरन शहर के बाहर एक अन्य स्कूल पर रॉकेट से हमला किया, लेकिन हमले के दौरान कोई छात्र मौजूद नहीं था।”
ये भी पढ़ें – जानें अगले 24 घंटे तक के मौसम का हाल
अधिकारी ने कहा कि स्कूल विस्फोट से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सामान्य तौर पर स्थानीय समयानुसार अफगानिस्तान में स्कूल सुबह 8.00 बजे खुलते हैं। हालाँकि इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय लोगों व अधिकारियों ने हमले में तालिबान आतंकवादियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया है। (एजेंसी)