Breaking News

चकराता में हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, सवार थे आठ लोग, मची चीख पुकार

विकासनगर:  देहरादून के चकराता में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में हरियाणा के चार बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। कार खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। सभी लोगों को चोट आई है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि घटना देर रात की है। यमुनानगर हरियाणा से आठ लोग अल्टो से चकराता पहुंचे थे। उनकी कार सड़क से करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। किसी ने वाहन गिरने की सूचना एसडीआरएफ को दी। टीम ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

घायलों के नाम
1. माधव (7)
2. कशिश (4 माह)
3. अवव्या (4 माह)
4. स्मरण (15)
5. रजत (29)
6. ईशा (23)
7. अमित (35)
8. दिव्या (26)

About News Desk (P)

Check Also

पीएनबी ने साइबर सुरक्षा हैकथॉन “कोड अगेंस्ट मालवेयर” शुरू किया

साइबर अपराध के बढ़ते खतरों से निपटने के प्रयास में देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र ...