Breaking News

ग्रामीणों को जागरूक करेंगे लारेंस होमन स्कूल के बच्चे

बीकेटी/लखनऊ। “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत बख़्शी का तालाब स्थित लारेंस होमन पब्लिक इंटर कॉलेज में नशामुक्त संकल्प सभा आयोजित हुई। इस संकल्प सभा में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।

“नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिज्ञान कराया कि वे सब अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। वे अपने विद्यालय को नशामुक्त रखेंगे। इसके लिए अपनी दोस्ती को नशामुक्त दोस्ती रखेंगे। साथ ही, अपने परिवार को भी नशामुक्त बनाएंगे।

इस संकल्प सभा में नागेन्द्र ने बताया कि “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बख़्शी का तालाब ब्लॉक में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत जगह-जगह संकल्प सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को नशे से होने वाले भारी नुकसान के बारे में बताया जा रहा है।

इस मौके पर लारेंस होमन पब्लिक इंटर कॉलेज की कर्ताधर्ता मञ्जरी सिंह ने कहा कि उनके कॉलेज के शिक्षक व बच्चे अब स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों को नशे के प्रति जागरूक करने का काम शुरू करेंगे। उनका इंटर कॉलेज शुरुआत से ही नशामुक्त परिसर रहा है। यह विद्यालय नशामुक्त विद्यालय बना रहेगा। हम सब केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के मिशन को कामयाब बनाएंगे।

संकल्प सभा में जिला प्रभारी के सहयोगी अभिषेक अवस्थी सहित लारेंस होमन पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

About Samar Saleel

Check Also

अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती पर परिचर्चा सम्पन्न

लखनऊ। प्रादेशिक स्टॉफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, (Regional Staff Training and Research Center) अलीगंज में ...