Breaking News

कोरोना वायरस ने शेयर मार्किट में मचाया हाहाकार, लाल निशान पर खुला बाज़ार व सेंसेक्स रहा…

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के कहर का असर अब बाजार में भी दिखने लगा है। सेंसेक्स 1434.06 अंक टूट चुका है। वह 38,311.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 436.20अंक लुढ़कने के बाद 11,197.10 के स्तर पर है।

शुक्रवार को यूरोपीय शेयर बाजार खुलते ही 3% से अधिक की गिर चुके हैं। वहीं गुरुवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार को एशियाई बाजार भी लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसका असर भारतीय बाजार पर ऐसा हुआ कि मिनटों में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अमेरिका का शेयर मार्केट 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले अमेरिका शेयर मार्केट 2008 में मंदी के दौर में सबसे बुरे दौर से गुजरा था। डाऊजोंस में एक दिन में सबसे बड़ी 1,191 अंक की गिरावट दर्ज की गई। डाउजोंस 4 फीसद टूट गया।

खुलते ही सेंसेक्स 1150 अंक टूटा

आज शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 1153 अंक टूट गया। वह 38,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 341.10 अंक लुढ़कने के बाद 11,292.20 के स्तर पर है। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 38,661.81 पर आ गया। सबसे ज्यादा गिरावट टेक हिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 50 में भी कोई स्टॉक हरे निशान पर कारोबार नहीं कर रहा है।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...