Breaking News

BHU-CHS में कक्षा 9 से 11 तक के प्रवेश की तिथि घोषित: विश्वविद्यालय ने जारी की पहली कटऑफ सूची, आज से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

 

बीएचयू-सीएचएस में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसलिंग की तिथियों के साथ-साथ विभिन्न विषयों में प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों की पहली कटऑफ सूची भी जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

आज से शुरू हो रही है काउंसिलिंग प्रक्रिया

सबसे पहले कक्षा 9वीं की काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। वहीं, कक्षा 11वीं के लिए विषयवार काउंसिलिंग 24 जून से आरंभ होगी, जो 27 जून तक चलेगी। काउंसिलिंग दोनों स्कूलों सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में अलग-अलग दिन तय की गई है।

सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल : काउंसिलिंग कार्यक्रम व कटऑफ

कक्षा 9वीं की काउंसलिंग आज जनरल वर्ग कटऑफ: 96 से 93 अंक के बीच है,कक्षा 11वीं गणित वर्ग की काउंसलिंग 24 जून को जनरल कटऑफ 97 से 88 अंक तक है। कक्षा 11वीं आर्ट्स वर्ग की काउंसिलिंग तिथि 26 जून जिसका जनरल कटऑफ 91 से 95 अंक तक है। कक्षा 11वीं जीवविज्ञान का 27 जून जनरल कटऑफ 83 से 78 अंक तक गया है।

दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित तिथि पर पहुंचे अभ्यर्थी

बीएचयू प्रशासन ने सभी सफल अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे निर्धारित तिथि पर संबंधित स्कूल में समय से पहुंचें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, अंकपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि साथ लाएं। काउंसिलिंग के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध

प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी, कटऑफ लिस्ट और काउंसिलिंग का शेड्यूल बीएचयू के ऑनलाइन स्कूल प्रवेश पोर्टल (http://bhuonline.in) पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली सूची में नहीं है, उन्हें अगली कटऑफ सूचियों का इंतज़ार करने की सलाह दी गई है।

About reporter

Check Also

जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्म- गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव ...