Breaking News

‘October’ का पहले गाने का टीज़र आया सामने

वरुण धवन की आने वाली नयी फिल्म October का टीज़र पहले ही सामने आने के बाद आज फिल्म के पहले गाने का ऑफिसियल टीज़र भी लांच कर दिया गया। आपको बता दें, सोमवार को ही इस फिल्म के ‘थीम सॉन्ग’ को भी रिलीज किया गया है।

‘October’ का पहला गाना कल आएगा सामने

  • टीजर को शेयर करते हुए वरुण ने यह बताया कि इस गाने को 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
  • फिल्म शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही है और फिल्म की एक्ट्रेस बनिता भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।
  • साथ ही बता दें की शुजीत के साथ वरुण पहली बार इस मूवी में काम कर रहे हैं।
  • वहीँ अगर फिल्म के इस गाने की बात करें तो इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है।
  • गाने का म्यूजिक अभिषेक अरोड़ा ने तथा लिरिक्स अभिरुची चंद ने लिखे हैं।

लव स्टोरी पर आधारित है ये फिल्म

अगर अभी ट्रेलर को देखा जाये तो यह फिल्म कही न कहीं एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म लग रही ,पर ये भी साफ़ पता चल रहा की ये अन्य फिल्मों से थोड़ा अलग होगी।

यहाँ देखें गाने का टीज़र –

About Samar Saleel

Check Also

एस्ट्रोनॉमर CEO के अफेयर के खुलासे के बाद ‘कोल्डप्ले’ की चेतावनी, क्रिस मार्टिन बोले- कैमरा आपके…

पॉप म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने हाल ही के एक कॉन्सर्ट ...