झारखंड की जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन को प्रदेश की सत्ता की चाबी सौंप दी है. यह भी तय है कि सूबे के अगले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) होंगे. लिहाजा, मंगलवार से नई सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी. सुबह 11 बजे रांची में जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसमें हेमंत सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना जाना तय है. इसके बाद गठबंधन दलों के साथ बैठक कर हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. जानकारी के मुताबित हेमंत सोरेन क्रिसमस के बाद 27 या 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ऐसा हो सकती है हेमंत की कैबिनेट
मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के संभावित कैबिनेट की रूपरेखा भी तय हो गई है. उनके मंत्रिमंडल में जेएमएम के पांच, कांग्रेस के पांच और आरजेडी के एक मंत्री हो सकते हैं. इस बीच, कांग्रेस की ओर से डिप्टी सीएम पद की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री और सूबे के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के लिए उपमुख्यमंत्री का पद मांगा है. हालांकि, 23 दिसंबर की रात को चुनावी नतीजे साफ होने के बाद हेमंत सोरेन की आवास पर हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ किया गया कि बैठक के बाद ही सरकार की संभावित रूपरेखा तय की जाएगी.