Breaking News

फिर से बढ़ी आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख, अब इस दिन तक करवा सकते हैं

अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो ये आपके काफी काम आता होगा? इसके न होने पर कई काम अटक भी सकते हैं। इसलिए हर भारतीय के लिए ये जरूरी हो जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया जाता है। इस आधार कार्ड की जरूरत आपको कई कामों के लिए पड़ती है। जैसे, अगर आपको कोई सरकारी काम करवाना है या फिर आपको गैर-सरकारी काम करवाना है तो आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। वहीं, अब इसे अपडेट करवाने की आखिरी तारीख को फिर से बढ़ा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं ये तारीख क्या है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

पहले क्या थी तारीख?
अब तक आधार कार्ड को अपडेट करवाने की आखिरी तारीख आज यानी 14 दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब इस तारीख को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। आप इस तारीख तक अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करवा सकते हैं।

ये है नई तारीख
जैसा कि आधार को अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 थी, तो वहीं अब इस तारीख को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है। यूआईडीएआई द्वारा ये जानकारी दी गई है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, उनके लिए ये राहत भरी जानकारी है।

ऐसे करवा सकते हैं अपडेट:-

स्टेप 1

  • अगर आपने अब तक आधार अपडेट नहीं करवाया है तो आप इसे अपडेट करवाने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं
  • फिर आपको यहां पर लॉगिन करना है
  • पहले अपना आधार नंबर दर्ज करें

स्टेप 2

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए हुए ओटीपी को यहां भरना है
  • फिर आपके रजिसटर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ये वो मोबाइल नंबर है जो आपके आधार से लिंक है
  • अब इस आए हुए ओटीपी को भर दें जिसके बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा

स्टेप 3

  • इसके बाद ‘अपडेट आधार कार्ड’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आपको एक आईडी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ अपडेट करना है
  • इन दोनों दस्तावेजों को अपलोड कर दें और ध्यान रखें कि इन फाइल का साइज 2 एमबी से ज्यादा न हो
  • फिर अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें जिसके कुछ दिनों के भीतर आपका आधार अपडेट हो जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

भूल से भी इस्तेमाल न करें ऐसी फेस क्रीम, वरना बिगड़ जाएगी चेहरे की रंगत

नई दिल्ली। आजकल बाजार में हर स्किन टाइप और स्किन टोन के हिसाब से क्रीम ...