Breaking News

फिल्म सत्य प्रेम की कथा की शुरू हुई शूटिंग, इस बार साथ दिखेंगे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन  का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है। उनकी फिल्म फिल्म भूल भुलैया 2 ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

जिसके बाद वो रातों-रात एक बड़े स्टार बनकर उभरे। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है।इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला नमः पिक्चर्स के सहयोग के साथ बना रहे हैं। इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट, डायरेक्टर समीर विद्वांस, प्रोड्यूसर्स साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा के साथ वर्धा नाडियाडवाला और शफत नाडियाडवाला भी मौजूद थे।

इस तस्वीर में कियारा सफ़ेद कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं, वहीं कार्तिक मरून कलर के शर्ट में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ‘’सत्तू और कथा। लवस्टोरी बिगिन्स फ्रॉम टुडे’’सत्य प्रेम की कथा साजिद नाडियाडवाला की एनजीई और शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा की नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है।

About News Room lko

Check Also

अभिषेक बच्चन के लिए भोपाल ‘घर जैसा’, बोले- कालीधर लापता की शूटिंग ने बचपन की यादें ताज़ा कीं

भोपाल। अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आगामी ZEE5 ओरिजिनल फिल्म कालीधर लापता के प्रचार के लिए भोपाल ...