Breaking News

टीएमयू के विवेक कुमार को एकेटीयू से सीएस में पीएचडी

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी के विवेक कुमार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की ओर से कंप्यूटर साइन्स में पीएचडी की डिग्री अवार्ड हुई है।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी के विवेक कुमार

उन्होंने अपना शोध कार्य बिग डेटा और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग विषय पर बीबीडी यूनिवर्सिटी लखनऊ के डॉ विनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन, जबकि और जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के प्रो-चांसलर प्रो दुर्ग सिंह चौहान और प्रो दिलीप कुमार शर्मा के सह-मार्गदर्शन में पूरा किया है।

👉🏼लंबे संघर्ष के बाद इंग्लैंड से वापस लाए गए थे पवित्र अवशेष, अब सांची का स्तूप है ठिकाना

विवेक कुमार की इस उपलब्धि पर एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो राकेश कुमार द्विवेदी ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शोध के दौरान विवेक कुमार ने तीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया है।

श्री कुमार केे साथ ही एससीआई और स्कोपस इंडेक्स्ड जर्नल्स में चार शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। उनके अब तक 31 अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र और दो पेटेंट भी प्रकाशित हो चुके हैं।अपने अनुसंधान में इन्होंने उच्चतम मानकों का पालन करते हुए एक नई दिशा में कार्य किया है, जिससे स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों की दक्षता में वृद्धि होगी।

👉🏼अवध विवि की महिला बॉक्सरो के पंच से निकले एक रजत और तीन कांस्य पदक

उन्होंने बताया, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग एक अद्वितीय प्रणाली है, जिसके जरिए सुपर कंप्यूटर जैसा कार्य एक साधारण मोबाइल उपकरण से भी किया जा सकता है। यह प्रणाली उपयोगकर्ताओं को प्रसंस्करण में तेजी लाने और मोबाइल उपकरणों पर डेटा प्रसंस्करण समय को कम करने में मदद करेगी। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पैरेंट्स, अभिभावकों, शिक्षकों के आशीर्वाद और जीवनसंगिनी कल्पना सिंह के अप्रतिम सहयोग को देते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...