Breaking News

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाएँ

 लाइफ स्टाइल को स्टाइलिश बनाने के लिए सबसे ज्यादा फोकस कपड़ों पर होता है। शादी हो या फिर दोस्तों की पार्टी सभी में अलग-अलग वेराइटी के कपड़े पहनने का ट्रेंड है। सीजन के अनुसार भी कपड़े खरीदे जा रहे हैं। समर में जहां लाइट आउट फिट का ट्रेंड होता है, वहीं  हैवी लुक और हाई कॉलर के ड्रेस ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

 

लॉन्ग ओवर कोट का ट्रेंड हमेशा ही रहता है. लॉन्ग कोट को शॉर्ट ड्रेसेज और साड़ी के साथ पेयर अप कर सकती हैं. आप साड़ी के ऊपर लॉन्ग कोट को कैरी कर लें. यह आपके हाइट को लंबा दिखाने के साथ स्लिम लुक भी देगा.

इन दिनों ब्लइज की जगह टी शर्ट पहनने का ट्रेंड काफी छाया हुआ है. आप सर्दियों से बचने के लिए साड़ी के साथ फुल स्लीव शर्ट भी पहन सकती हैं. इस स्टाइल को कैरी करते समय ध्यान रखे कि साड़ी के पल्लू की प्लेट चौड़ा रहें. इसके साथ आप हाई हील्स कैरी करें. आप अपने लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए कमरबंद भी ट्राई कर सकती हैं.

अगर चाहें तो नॉर्मल ब्लाउज की जगह हाईनेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं. साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करें. आप इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...