अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या नगर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (MLA Ved Prakash Gupta) से मिला और अपनी समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक माल ढुलाई पर लगे यातायात प्रतिबंधों में छूट देने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया था।
व्यापारियों ने दूसरी मांग श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लता चौक से टेढ़ी बाजार तक चलने वाले आस्था रथ को पूरे रामपथ पर संचालित करने की मांग की। तीसरी मांग के अंतर्गत अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित होटल व होम स्टे में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अंदर तक आने की अनुमति देने की अपील की गई।
विधायक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यापारियों के हितों के बीच संतुलन बनाते हुए समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारिक गतिविधियों को बाधित किए बिना सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के दिशा-निर्देशों में आवश्यक संशोधन पर विचार किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में पंकज गुप्ता, अनिल मौर्य, विनोद पाठक, बृज किशोर गुप, अचल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।