Breaking News

खालसा कालेज में दी गई सेनाप्रमुख जनरल रावत एवं शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। खालसा इण्टर कालेज में शहीद सेनाप्रमुख (सी.डी.एस.) विपिन रावत एवं शहीद फौजियो को श्रद्धांजलि एवं आत्मिक शांति हेतु प्रबन्धक, अध्यापकों एवं छात्रों, ग्रन्थी ज्ञानी पुरुषोत्म सिंह ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी महाराज के चरणों में अरदास की।

इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए खालसा इण्टर कालेज के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि देश के महान सपूत सी.डी.एस. बिपिन रावत, ब्रगेडियर लखविन्दर सिंह, ले. कर्नल हरजिन्दर सिंह, लान्स नायक गुरसेवक सिंह तथा अन्य सभी शहीदों की देश के प्रति अतुलनीय सेवाएं एवं शहादत के आगे सभी देशवासी नतमस्तक हैं तथा उनकों अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हैं।

ऐसे कठिन एवं दुखः की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद सेनापति सी.डी.एस. बिपिन रावत उच्चकोटि के रणनीतिकार थे। जिनके नेतृत्व में भारतीय फौज का मनोबल बहुत ऊँचा था तथा भारतीय फौज ने उनके नेतृत्व में चीन और पाकिस्तान द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया।

पूरा देश सभी शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि देता है। उनकी शहादत और देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस अवसर पर प्रधनाचार्य विरेन्दर सिंह, डा. रुबी त्रिपाठी, गायत्री ओझा, सतबीर सिंह, आलोक कुमार, हरविन्दरपाल सिंह नीटा आदि उपस्थित थे।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

राम से राष्ट्र तक अपने को समर्पित करना होगा- चंपत राय

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में चल रहे ‘युवा महोत्सव 2024’ के ...