Breaking News

गणतंत्र दिवस पर चंदौली जिला पंचायत कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

 

चंदौली । गणतंत्र दिवस पर जनपद के जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने तिरंगा फहराया तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आय नगर वासियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्र बली ने कहा कि हमारे संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू और प्रभावी किया गया था। जिसमें समाज में एकता समानता और सभी धर्मों को उचित सम्मान देने का नियम है। हमें संविधान की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस देश में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाना चाहिए। अपने वक्तव्य में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के संरक्षण के साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे कार्य व्यवहार से किसी और के अधिकारों का हनन ना हो । समाज की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने भारत देश के संविधान का सम्मान करते हुए उसपे अमल करना चाहिए। व उसमें बनाए गए हैं नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...