लखनऊ। सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अमित कुमार (Dr Amit Kumar, Senior Physiotherapist) ने मस्कुलोस्केलेटल मैनेजमेंट (Musculoskeletal Management) में अनुभव साझा करते हुए क्लीनिकल निर्णय प्रक्रिया में बायोमैकेनिकल के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने फिजियोथैरेपी स्टुडेंट्स को पोस्चर एवम् गेट असेसमेंट, फंक्शनल मूवमेंट की बायोमैकेनिक्स, मूवमेंट एनालिसिस और केस-बेस्ड क्लीनिकल रीजनिंग जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
डॉ अमित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, (TMU) मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इससे पूर्व डॉ अमित कुमार ने और फिजियोथैरेपी की एचओडी डॉ शिवनी एम कौल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस वैल्यू एडेड कोर्स के दौरान एक्सपर्ट ने छात्रों को क्लिनिकल असेसमेंट को गहनता से समझाया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में फैकल्टीज़ हिमानी साह, नंदकिशोर साह, हरीश शर्मा, शिवी गर्ग, प्रिया शर्मा, नीलम चौहान, रंजीत सिंह, राधिका, समर्पिता सेनापति, मुस्कान के संग-संग बीपीट, एमपीटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- भूमिका और विकास ने किया।