Breaking News

ट्रैफिक पुलिस के चालान से वाहन संचालक परेशान

ऊंचाहार/रायबरेली। कोरोना काल से अभी थोड़ा बहुत हो मोटर संचालक उबर पाए की उन पर यातायात पुलिस कहर बरपा रही है। बिना किसी स्थाई अस्थायी पार्किंग यह लोग अपने वाहन कहां खड़े करें इस समस्या से सभी वाहन संचालक दो चार हो रहें हैं। पुलिस कानून के नाम पर इनकी हालत पतली करती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की मनमानी मोटर मालिकों पर भारी पड़ रही है। वैसे ही मोटर मालिकों की रोजी कोरोना संकट की भेंट चढ़ गई। जिससे अधिकांश मोटर मालिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं अब ट्रैफिक पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। सड़क के किनारे खड़े ट्रकों का ऑनलाइन चालान काट कर भेजा जा रहा है। जिससे उन्हें भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है।

भारी वाहनो के लिये नही कोई पार्किंग ,आखिर कहाँ खड़े हो वाहन?

जिले की ट्रैफिक पुलिस इस समय मनमानी पर उतर आई है। ट्रैफिक पुलिस सड़क व लिंक रोड पर खड़े खाली या लोड ट्रक की फोटो लेकर मनमाने तरीके से ऑनलाइन चालान काट रही है। जिसमें 20-20 हजार रुपए के जुर्माने तक लगाए गए हैं। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कहीं भी खाली या लोड ट्रक खड़ी है तो वह ट्रैफिक पुलिस के चालान से नहीं बच रहा है। अब ट्रकें कहां खड़ी की जाय, ट्रक चालक व मालिक इसको लेकर परेशान हैं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस खड़े वाहनों का फोटो खींच कर चालान कर दे रही है। जबकि हाईवे पर कहीं भी ट्रकों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे ट्रक के सड़क किनारे खड़ा होना लाजिमी है। अगर ट्रक ड्राइवर ऐसा करता है तो मालिक को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कई कई ट्रक मालिक के नाम ₹20-20 हजार तक का चालान आया है।

ट्रैफिक पुलिस ड्राइवर से कौन सा कागज है, कौन सा नहीं है इसको पूछे बगैर चालान काट रही है। रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, प्रदूषण आदि डाक्यूमेंट्स का ना होना बताकर चार्ज लगा दिया जा रहा है। ट्रक ओनर हैरान हैं कि ट्रैफिक पुलिस ट्रांसपोर्टरों पर यह कैसा जुल्म ढा रही है। इस प्रशासनिक अधिकारी की चुप्पी ट्रांसपोर्टरों पर भारी पड़ रही है। इससे ट्रांसपोर्टरों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है। इस बाबत ऊंचाहार कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि ऊपर से आए आदेश के अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार

इन ट्रांसपोटरो की समस्या देखते हुये जब यातायात प्रभारी रेखा सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया की इससे दुर्घटनाएं बढ़ रहीं हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा । जब यह पूँछा गया की यह ट्रक कहां खड़े हो तो इसके लिये कोई जगह बनाई गयी क्या तो बोली नही यह हमारा काम नही है। इस सम्बंध में एसपी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बन्द था। पी आर ओ रवींद्र सोनकर ने बताया इससे इस तरह सड़क के किनारे ट्रक खड़े होने से दुर्घटनाएं बढ़ रहीं हैं इसलिए यह चालन किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट-बृजेश पांडेय

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...