Breaking News

क्रिसमस पार्टी में पहनें लाल रंग की ऐसी साड़ी, पार्टी का जान बन जाएंगी आप

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर क्लब में होने वाली पार्टी तक में पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर जब कोई त्योहार आता है, तब तो बाजारों में साड़ियों की धूम मच जाती है। अब जब क्रिसमस का त्योहार आने वाला है तो जगह-जगह पार्टियों के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं।

60 वर्ष की शिक्षिका ने पहली बार की अकेले विदेश यात्रा, अब तक कर चुकी हैं 30 से ज्यादा देशों की सैर

क्रिसमस पार्टी में पहनें लाल रंग की ऐसी साड़ी, पार्टी का जान बन जाएंगी आप

यदि आप भी किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं। लाल रंग क्रिसमस के दिन काफी अहम माना जाता है। ये खुशियों का रंग होता है। ऐसे में क्रिसमस की पार्टी में आप लाल रंग की साड़ी पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं। हम यहां आपको लाल रंग की साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन दिखानेे जा रहे हैं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।

रफल साड़ी

कुछ अलग स्टाइल की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो ऐसी रफल साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाएगी। ऐसी साड़ी आप किसी अच्छे बुटीक पर खुद से भी तैयार करा सकती हैं। इसके साथ अलग डिजाइन का ब्लाउज पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।

कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी

लाल रंग की साड़ी को अलग आप ग्लैमरस अंदाज में कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको साधारण की जगह कोर्सेट ब्लाउज पहनें। इस लुक के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल करें। न्यूड मेकअप आपके इस लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।

नेट फैब्रिक साड़ी

नेट फैब्रिक की ऐसी साड़ी देखने में काफी प्यारी लगती है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ बालों में बन बनाएं, ताकि आपका लुक देखने में और भी अच्छा लगे और डांस करते समय आपको कोई परेशानी न हो।

हल्के बॉर्डर वाली साड़ी

यदि आपको भारी साड़ी नहीं पहननी है तो ये एक बेहतर विकल्प है। शिमरी लुक वाली ऐसी साड़ी पहनकर आपका अंदाज काफी प्यारा लगेगा। इसके साथ ब्लाउज सिंपल सा ही पहनें, ताकि आपकी साड़ी ज्यादा हाइलाइट हो। इसके अलावा साड़ी के साथ अपने बालों को खुला रखें।

About News Desk (P)

Check Also

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ उत्तर प्रदेश महोत्सव

लखनऊ। सीतापुर रोड भिटौली सर्कस ग्राउंड पर 9वां उत्तर प्रदेश महोत्सव गंगा आरती से शुरू ...