Breaking News

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है रुसी को भागने का रामवाण घरेलु नुस्खा

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है रुसी को भागने का रामवाण घरेलु नुस्खा ,रूसी से छुटकारा पाने के लिए नींबू बहुत फायदेमंत उपाय है, लेकिन महत्वपूर्ण है कि आपको इसका प्रयोग ठीक ढंग से आना चाहिए. अगर आप इसे ठीक से प्रयोग नहीं करेंगे तो आपके बाल रूखे हो सकते हैं. इसे प्रयोग करने के लिए नारियल के ऑयल में नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लेंष अब इस ऑयल से स्कैल्प में हल्की मसाज कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब बालों को अच्छी तरह धो लें.टी-ट्री तेल में एंटीबैक्टीरियल  एंटीवायरल गुण होते हैं, जो रूसी की कठिनाई को जड़ से समाप्त करने में मदद करते हैं.

आप चाहे तो अपने शैंपू में कुछ बूंदें टी-ट्री तेल की मिलाकर हेयर वॉश कर सकते हैं. चार से पांच बार ऐसा करने से ही रूसी की समस्या समाप्त हो जाएगी. एस्पिरिन न केवल पेनकिलर के रूप में प्रभावी है बल्कि बालों के लिए भी लाभकारी है. एक एस्पिरिन को पीस लें  शैंपू में मिलाकर बालों को इससे धोएं. इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम तीन बार दोहराएं. अगर कुछ हर्बल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करना चाहते हैं तो नीम भी रूसी दूर करने में मददगार है. आधा कम पानी नीम की चार पत्तियां उबाल लें  रात भर छोड़ दें. बालों को इससे साफ करें  फिर शैंपू का प्रयोग करें. सप्ताह में तीन बार कम से कम इसका प्रयोग करने से रूसी की समस्या समाप्त हो जाएगी.

इसके साथ ही ये भी जान ले कीमेथी का सेवन शरीर की कई समस्याओं से लड़ने में मददगार है. मेथी में प्रोटीन  अमीनो एसिड अच्छी मात्रा में होते हैं जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं. मेथी के सेवन से बालों की जड़े मजबूत होती हैं जिससे स्कैल्प में रूसी नहीं होती. साथ ही इसमें लेसिथिन नामक रसायन होता है जो बालों को मजबूत बनाने में मददगार है. मेथी के सेवन के अलावा, इसका पैक भी बना सकते हैं. इससे न सिर्फ बालों से रूसी दूर होंगी बल्कि बालों की अच्छी कंडिशनिंग होगी. बेकिंग सोडा के प्रयोग से भी रूसी दूर हो सकती है. इसका पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा लें  इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों में लगाएं. तीन मिनट बाद बाल धो लें. बेकिंग सोडा बालों की गंदगी साफ करता है  केमिकल्स के प्रभाव को भी समाप्त करता है. सप्ताह में एक बार इसके प्रयोग से आप रूसी से छुटकारा पा सकते हैं.

About Samar Saleel

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...