Breaking News

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग की उत्तराधिकारी बन सकती हैं ये महिला, क्या जानते हैं आप ?

नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम योजोंग को देश का शीर्ष सरकारी निकाय नियुक्त किया गया है.  नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और शीर्ष नेते किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को राज्य मामलों के आयोग में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया है.

संचुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डिप्लोमेट चो सोन हुई और पाक पोंग जू समेत कम से कम नौ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.

उत्तर कोरिया के आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने गुरुवार को आठ नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है और इनके तस्वरों को प्रकाशित किया है. इन तस्वीरों में किम यो जोंग सबसे बाहर खड़ी दिख रही है. इस शीर्ष सरकार निकाय आयोग की वह सबसे युवा औऱ अकेली महिला है जिनकी नियुक्ति हुई है.

 

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...