Breaking News

जब गाय की ज़िद के आगे जाम हो गया रेल का पहिया…

कोयले से लदी एक ट्रेन बहुत देर से हॉर्न बजा रही थी। जिज्ञासावश मन हुआ कि देखा जाए,क्या बात है। नजदीक जाकर देखा तो एक अद्भुत नजारा सामने था। ट्रेन रुकी हुई थी, उसके सामने एक गाय पूरे जिद्द के साथ रेल को न जाने देने पर पटरी पर डटी हुई थी।

ट्रेन के ड्राइवर ने जब देखा कि गाय सामने से नहीं हट रही है।
इस ट्रेन के दोनों ड्राइवरो ने नीचे उतर कर गाय को काफी देर तक पटरी से नीचे हटाने की कोशिश की पर गाय ने तो पटरी से न हटने की कसम खा राखी थी। गाय किसी भी हाल में हटने को तैयार नहीं थी। यह माजरा देख अगल-बगल से कई लोग आ गए।

काफी मशक्कत के बाद गाय को पटरी से हटाया गया। इसके बाद लोगों ने ट्रेन के ड्राइवरों की तारीफ की कि उन्होंने अपनी पूरी संवेदनशीलता के साथ धैर्य से काम लिया और गाय के पटरी से सुरक्षित हटने के बाद ही ट्रेन को वहाँ से धीरे-धीरे निकाला।

यह नजारा आज सुबह साउथ सिटी, लखनऊ रेलवे लाइन पर कोयले से लदी माल गाड़ी और गाय के बीच हुई जद्दोजहद में देखने को मिला।

शाश्वत तिवारी
शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...