Breaking News

कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर उमेश यादव ने खोला राज

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव को ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिला है। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। इस पर अब उमेश यादव ने बड़ा बयान दिया है और वजह भी बताई है।

उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद वो मीडियो से बातचीत के लिए आए। उन्‍होंने कहा, ‘यह कुलदीप की यात्रा का हिस्सा है। यह मेरे साथ भी हुआ है। कभी कभार आप अपने प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होते हो और कभी कभार यह टीम प्रबंधन का फैसला होता है। आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से चलना होता है। यह उसके लिये (कुलदीप) के लिये अच्छा है कि उसने वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया।’

सुनील गावस्कर ने #कुलदीप यादव को बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अविश्वसनीय ही ही एकमात्र शब्द है, जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने एक मैन ऑफ द मैच को छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए।’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...